बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- नगर क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ उसकी ससुराल में जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर ससुरालीजनों द्वारा हत्या की धमकी दी गई। पीड़िता ने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने, पति पर हत्या की धमकी देने और भूखा रखकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में एक मोहल्ला निवासी पीड़िता विवाहिता ने एसएसपी के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2022 को उसका निकाह दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद क्षेत्र के युवक से हुआ था। निकाह में उसके परिजनों ने करीब छह लाख रुपये खर्च किए थे, किंतु दान-दहेज से पति समेत अन्य ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। आरोप है कि ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये एवं एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसे प...