धनबाद, मई 6 -- सिजुआ। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ बस्ती में एक विवाहिता ने वहीं के एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने बस्ती के ही अभिमन्यु टुडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह शौच के लिए बस्ती के बगल में स्थित जंगल की ओर गयी थी, तभी पहले से झाड़ियों में छुपे आरोपी ने उसे पीछे से पकड़ लिया। वह चिल्लाते हुए वहां से भाग गया और अपने घर पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी दी। उनके परिजनों ने आरोपी के घर पहुंच कर इस बात की शिकायत की तो उन लोगों ने उनके परिजनों को गाली गलौज करते हुए भगा दिया। परिजनों ने बताया कि घटना तीन दिन पूर्व की है। इस मामले का समझौता कराने को लेकर गांव में पंचायत भी हुआ, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद तेतुलमारी पु...