रांची, फरवरी 18 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी महिला तजमुन निशा ने अपने पड़ोसी मुसफ्फल अंसारी पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सोमवार की शाम अंजुमन में बैठक हुई। बैठक में आरोपी के पिता एकराम अंसारी और अन्य ने महिला के पति शमशाद अंसारी, भतीजा फरहान अख्तर और भैसुर कुदुस अंसारी तथा परिवार के अन्य सदस्यों पर रड, चाकू, पिस्तौल की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेजा। महिला ने दूसरे पक्ष के 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने मंगलवार को पिठोरिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह रविवार की रात अपने निर्माणाधीन मकान में परिवार के साथ सोयी थी। इसी बीच रात लगभग 12 बजे पड़ोसी मुसफ्फल अंसारी घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर परि...