बहराइच, फरवरी 25 -- बहराइच। रामगांव थाने के एक गांव निवासनी युवती की शादी देहात कोतवाली के एक गांव निवासी युवक से हुई है। युवती अपने पांच माह के बालक के साथ मायके में रह रही है। 21 फरवरी को रात मे लगभग नौ बजे पड़ोस के युवक ने घर मे घुसकर छेड़छाड़ की। उस समय युवती के माता पिता घर पर नहीं थे। युवती के शोर मचाने पर जब लोग दौड़े। तो शोहदा फरार हो गया। माता पिता के आने पर पीड़िता ने वारदात की जानकारी दी। जिस पर उसके माता पिता शोहदे के घर उलाहना देने गए। शोहदे व उसके भाई ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर दो को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...