लखीमपुरखीरी, मई 25 -- क्षेत्र के गांव कंधरापुर की एक विवाहिता को रात में घर वापस जाते समय एक अधेड़ ने रास्ते में अपनी वैन से उतरकर उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ करते हुए गाड़ी में बिठाकर ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 9 दिन बाद मामले में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता के अनुसार 15 मई को हरिद्वार से लौटकर पैदल मोहम्मदी से गांव कुमरौआ मोड़ के पास रात 11 बजे करीब पहुंचते ही गांव का प्रदीप पुत्र राम आसरे ने अपनी वैन से उतरकर सड़क पर दबोच लिया और छेड़छाड़ करते हुए अपनी गाड़ी में डाल कर चलने लगा। पीड़िता के चीख पुकार मचाने पर आरोपी अपने को फंसता देख पीड़िता को धक्का देकर उतार दिया और शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देकर भाग निकला था। पुलिस ने मामले में शनिवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...