मेरठ, मई 21 -- लालकुर्ती निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। युवक ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले तीन दबंग युवक के काम पर जाने के बाद अक्सर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हैं। आरोपी तीन बार महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर चुके हैं। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया था। पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था लेकिन थाने से ही छोड़ दिया। कई बार तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी गर्भवती है। आरोपी कभी भी उसकी पत्नी के साथ किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उधर, एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लालकुर्ती थाना पुलिस को मुकदमा ...