लखनऊ, सितम्बर 28 -- रहीमाबाद, संवाददाता। अपनी दुकान पर बैठी महिला से दो युवकों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर दुकान से कोलड्रिंक उठा ले गए। पीड़िता ने विरोध किया तो उसकी डंडे से पिटाई कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। एक गांव की विवाहिता शुक्रवार रात नौ बजे दुकान पर बैठी थी, तभी गांव के ही शाबान और अनीश वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों युवक विवाहित से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर धमकाते हुए कोलड्रिंक की बोतल दुकान से उठा कर बिना रुपए दिए जाने लगे। विवाहिता ने रुपए मांगे तो आरोपियों ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी। ग्रामीण जुटने लगे तो दोनों आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर महिला को परिवार सहित गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी और भाग निकले। डरी सहमी वि...