प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- कधंई थाना क्षेत्र के मौलानी गांव की एक महिला ससुराल से मायके आई है। बुधवार रात गांव का रहने वाला विशेष समुदाय का युवक उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर मारापीटा। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। वह घर से फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...