लखनऊ, अक्टूबर 12 -- मड़ियांवा इलाके में एक विवाहिता ने संदिग्ध हालात में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। भाई ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं ठाकुरगंज में युवक ने घर में ही फांसी लगाकर जान गवां दी। संबंधित थाने में पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मड़ियांव के शिवनगर निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि 35 वर्षीय पत्नी रूबी त्रिपाठी शनिवार दोपहर में खाना बनाने के बाद कमरे में चली गई। कुछ देर बाद बेटी बिट्टू जब कमरे में गई तो मां को दुपटटे के सहारे पंखे से फंदे पर लटकता देखा। वह मां को लटकते देख चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस व मायके वालों को सूचना दी। मृतका के भाई भोला अवस्थी ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं ठाकुरगंज के कनक सिटी निवासी 21 वर्षीय ऋतिक थापा ने घर में फांसी लगा कर...