जहानाबाद, अप्रैल 19 -- ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप काको, निज संवाददाता: स्थानीय थाना क्षेत्र के एनवां गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में काको थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतका पूजा कुमारी औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना अंतर्गत ऊरदाना गांव निवासी अमरेश कुमार की पुत्री थी। मृतका के पिता ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की शादी जून 2021 में रौशन कुमार से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। प्राथमिकी में बताया गया है कि मांग पूरी नहीं होने पर ससुर लक्ष्मण सिंह, सास, भैसुर और गोतनी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने पूजा को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कि...