अमरोहा, अप्रैल 30 -- ससुराल वालों ने विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। विरोध जताने पर मारपीट की। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कुरैशी निवासी जमीर अहमद ने अपनी बेटी जैनब जमीर की शादी पांच मार्च 2022 को शहर के ही मोहल्ला हक्कानी निवासी अब्दुल कादिर के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बतौर दहेज कार व पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। विवाहिता ने विरोध जताया तो मारपीट की गई। बीती 27 अप्रैल की रात विवाहिता अपने मायके से ससुराल पहुंची तो भी मारपीट की गई। बचाव में आए उसके पिता को भी पीटा गया। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ सिटी अरुण कुमार ने मामले में पीड़िता की तहरीर पर अब्दुल कादिर, बाबर खान, तलत परवीन, नवाज खान, अनम के खिलाफ...