मधुबनी, मई 4 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के अलग अलग गांव की रहने वाली एक युवती व एक विवाहिता विषाक्त पदार्थ खा कर अपनी जान लेने की कोशिश की। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां युवती की हालत गंभीर देख चिकत्सिक ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि विवाहिता का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही चल रहा है। डॉ नंद कुमार यादव ने बताया कि इलाज के बाद विवाहिता की हालत में काफी सुधार आया है। उन्होंने बताया कि विवाहिता रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखबारी गांव निवासी रंजीत मंडल की पत्नी 27 वर्षीय प्रियंका देवी बताई गई है। उसे अर्धबेहोशी हालत में रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि कोई विषाक्त दवा खा ली है। उसके साथ आए परिवार के एक महिला ने बताया कि पति से वाद विवाद हुआ था और उसी के आक्रो...