अमरोहा, जुलाई 10 -- विवाहिता व बेटियों से मारपीट करने के मामले में पति समेत पांच रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दो निवासी अजादार हैदर की बीती दो जुलाई की सुबह किसी बात को लेकर अपनी पत्नी शाहीन फात्मा से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि दंपति के बीच चल रहे झगड़े के दौरान अचानक घर पहुंचे मोहल्ला पचदरा निवासी कसीम व वसीम, मोहल्ला सद्दो निवासी शानदार हैदर व आमिर भी कूद पड़े। अजादार हैदर ने आरोपियों के साथ मिलकर पत्नी से मारपीट की। मां के बचाव में आईं बेटियां भी घायल हो गईं। पीड़ित शाहीन फात्मा ने शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...