प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। ट्रांसपोर्ट नगर की एक महिला ने धूमनगंज थाने में अयोध्या के एक युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार, अयोध्या के जनौरा निवासी रूपेश सिंह पिछले कई महीने से अलग-अलग नंबर से फोन कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है। सोशल मीडिया पर उसके नाम की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल कर बदनाम कर रहा है। आरोपी ने महिला के पति को कई बार फोन कर उसे छोड़ने तक की धमकी दे रहा है। महिला का आरोप है कि चार महीने पहले साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...