कौशाम्बी, अक्टूबर 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। दहेज के लिए सरायअकिल के तिल्हापुर में वर्ष 2018 में विवाहिता व उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। घर के भीतर तीनों की लाश मिली थी। इस मामले में अदालत ने आरोप साबित होने पर पति, ससुर व जेठानी को दस-दस साल की कैद की सजा सुनाई है। करारी के बरई बंधवा गांव की छुनकी देवी पत्नी खिन्नीलाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी अमरावती की शादी वर्ष 2013 में तिल्हापुर के राजू पुत्र बुधई के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बेटी अमरावती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। दहेज के लिए उसकी बेटी अमरावती व उसके बच्चे नैना डेढ़ साल और सुनैना तीन साल की 16 मार्च वर्ष 2018 को हत्या कर दी गई थी। जानकारी होने पर जब वह पहुंची तो तीनों की लाश घर पर मिली। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना की। विवेचना के बाद वि...