मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव कुकरझूंडी निवासी अमीन की बेटी गुलशन की शादी दो साल पहले थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सैजना निवासी अजीम से हुई थी। पीड़ितना ने मूंढापांडे थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी लगभग दो साल पहले अजीम से हुई थी। शादी के बाद से ही जेठ अकरम, जिठानी अकीला, सास नूरजहां और ससुर दिलावर अक्सर बात-बात पर उसे धमकाते और प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार को अपने पिता और बेटे के साथ ससुराल लौटी थी। तभी उसके जेठ, जिठानी, सास और ससुर ने गाली-गलौच शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमले में उसे और उसके पिता को गंभीर चोटें आईं। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। एसएचओ मूंढापांडे मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली...