शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- उदियापुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में रोजा पुलिस ने पति वागेश शुक्ला समेत ससुर ब्रज किशोर शुक्ला, जेठ-जेठानी, देवर और ननदों के खिलाफ दहेज हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को ससुराल में शिखा का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया था, जिसके बाद पिता की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई। हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के इटारा गांव निवासी आलोक द्विवेदी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 मई को उन्होंने अपनी बेटी शिखा की शादी उदियापुर निवासी वागेश शुक्ला से की थी। शादी में नगद और उपहार मिलाकर करीब दस लाख रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर शिखा के साथ लगातार मारपीट और प्रताड़ना की जाती थी। तहरीर के अनुसा...