शामली, नवम्बर 8 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव नाला में रेलवे कर्मी पति पर महिला ने शराब के नशे में पत्नी को पीटने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।गांव भाज्जू निवासी ऑचल ने बताया कि उसकी शादी अमित निवासी गांव नाला से हुई थी, जो श्रीनगर में रेलवे में तैनात हैं। दंपति के दो मासूम बच्चे-चार वर्षीय और ग्यारह वर्षीय-हैं। ऑचल ने आरोप लगाया कि अमित छुट्टी पर घर आने पर हमेशा शराब के नशे में झगड़ा करता है। "वह न केवल मारपीट करता है, बल्कि घर का खर्चा भी नहीं देता। इससे तंग आकर मैंने पहले महिला थाना शामली में शिकायत दर्ज कराई थी," ऑचल ने कहा उस शिकायत पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था, जिसमें अमित को गाली-गलौच व मारपीट न करने, समय पर खर्चा देना...