शामली, अप्रैल 26 -- विवाहित महिला ने पड़ोस के एक युवक पर महिला के साथ अश्लील टिप्पणी व विरोध करने पर मारपीट करने के संबंध में एसपी को मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ईदरीश बेग विहार कलोनी निवासी महिला रुकसार पत्नी आसिफ एसपी शामली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि घर के सामने ही शावेज कुरैशी का मकान है, महिला का पति फेरी का कार्य करता है तथा कार्य के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है। जिसका फायदा उठाकर शावेज महिला के ऊपर अश्लील फब्तियां कसता है तथा अपने साथियों को बुलाकर महिला के घर के बाहर चारपाई बिछाकर पैसों को दिखाकर अपने पास बुलाने का गंदा इशारा करता हैं तो कभी आई लव यू बोलता है। महिला का आरोप है कि जब अपने घर से बाहर ज...