बोकारो, जनवरी 28 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर सबदीटांड़ गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय संपती कुमारी के रूप में हुई, जो अपने ससुराल में फंदे से झूलती अवस्था में मिली। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने महिला को फंदे से नीचे उतारा और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। संपती कुमारी का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के बाद अजीत कुमार से हुआ था। मृतका आईईएल थाना क्षेत्र के खम्हरा गांव की रहने वाली थी। महिला का एक माह का एक बच्चा था, जिसकी 19 जनवरी को मौत हो गई थी। वहीं वह 15 जनवरी को अपने मायके से ससुराल सबदीटांड़ आई थी। घ...