रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- खटीमा, संवाददाता। विवाहिता के प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। महिला अपने साथ घर पर रखी नकदी आभूषण भी साथ ले गई। पीड़ित पति ने सत्रहमील पुलिस को तहरीर दी है। एक व्यक्ति ने सत्रहमील चौकी पुलिस को बताया वह एक फार्म पर मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। जब वह काम से घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी घर नहीं थी। घर में रखा बक्सा खुला पड़ा हुआ था और बक्से के अंदर रखे चालीस हजार रुपये व सोने के आभूषण भी गायब थे। जानकारी लेने पर पता चला कि पड़ोस के गांव रमकोला निवासी एक युवक के साथ उसकी पत्नी को देखा गया है। आरोपी अक्सर उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी से मिलने आता था। पीड़ित पति को शक है कि उसकी पत्नी को आरोपी अपने साथ ले गया है। चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...