गढ़वा, फरवरी 13 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत के आमर गांव निवासी अभय कुमार पासवान की पत्नी दीपा कुमारी ने गुरुवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को आवेदन देकर अपने भाई अविनाश कुमार, मां मीना देवी (पति दिलीप पासवान), चाचा शैलेश कुमार सहित 11 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि वह 12 फरवरी को कोर्ट में केस के तारीख पर जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में उन लोगों ने पहले रोक कर धमकी दी और कहा कि केस उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे। उसके बाद गुरुवार को उक्त सभी लोग उसके घर में घुसकर मारपीट की। उस दौरान भाई अविनाश कुमार व बहन कविता कुमारी ने उसके नौ माह के दुधमुंहे बच्चे को उठाकर पटक दिया। उससे वह बेहोश हो गया। उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। घटना के संबंध में दीपा कुमारी ने बताया कि 17 मई 2023 को उसने प्...