बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- एक विवाहिता पर उसकी ससुराल में खौलती चाय फेंक दी गई। पीड़िता का गला दबाकर भी जान से मारने का प्रयास किया गया। पीड़िता ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर कार के लिए प्रताड़ित करने और नगर पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश के बाद नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में एसएसपी के आदेश से अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव कोईया गुरुदेव निवासी डौली पुत्री विजय सिंह ने तहरीर देकर बताया कि 16 मई 2023 को उसकी शादी आर्य समाज रीति से नगर के चांदपुर रोड क्षेत्र निवासी हिमांशु से हुई थी। पीड़िता के अनुसार शादी में उसके माता-पिता ने करीब 5.50 लाख रुपये नगद, सोने की चार अंगूठी, दो पॉयल एवं अन्य दान-दहेज दिया था, किंतु पति हिमांशु, सास, ससुर समेत अन्य ससुरालीजन इससे खुश न...