पीलीभीत, जनवरी 30 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर विवहिता पर जानलेवा हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। इससे वह घायल हो गई। शिकायत करने कोतवाली पहुंची महिला पर चौकी इंजार्च ने समझौते का दबाव बनाया। चौकी पर पति के पहुंचने पर महिला ने कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही गई है। कलीनगर के वार्ड एक की रहने वाली नीलम देवी पुत्री होरीलाल का विवाह वर्ष 2022 में नगर के मोहल्ला बमनपुरी निवासी एक युवक के साथ हुआ था। आरोप है कुछ माह बाद ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। दो दिन पहले पति ने जानलेवा हमला कर उसको बेरहमी से पीटा। इससे नीलम के चेहरे सहित शरीर के अन्य अंगों पर चोट के निशान भी हैं। विवाहिता ने मंगलवार की शाम मामले की शिकायत कोतवाली में की। रात एक बजे तक कोतवाली मे...