भागलपुर, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से एक बच्चे की मां पति को छोड़कर अपने प्रेमी के संग फरार हो गई है। विवाहिता के पति ने इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पति ने बताया कि 17 नवंबर की शाम मेरे ससुराल से पत्नी ट्रेन पकड़कर आ रही थी, लेकिन वह अभी तक घर नहीं आई हैं। खोजबीन करने पर पता चला कि मेरे गांव का एक लड़का मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...