शामली, जुलाई 26 -- गढीपुख्ता कस्बे में कोर्ट मैरिज के तीन महीने बाद ही एक विवाहिता ने ससुरालियों पर उत्पीडन का आरोप लगाते हुए अपनी हाथ की नस काट ली। विवाहिता को लहुलुहान देखकर ससुरालियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले को लेकर गढी पुख्ता थाने में घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। कस्बा के एक मौहल्ला निवासी एक युवक ने करीब तीन माह पूर्व जनपद बागपत के एक गांव निवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से युवती अपनी ससुराल में रह रही थी। गुरुवार की रात अचानक किसी बात को लेकर विवाहिता व ससुरालियों में विवाद हो गया जिससे उत्तेजित होकर विवाहिता ने अपने हाथों की नसें काट ली। विवाहिता को लहुलुहान देखकर ससुरालिये घबरा गए और उन्हानें डायल 112 पर सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा विवाहिता को अस्पताल भि...