गोरखपुर, सितम्बर 18 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद कैंपियरगंज क्षेत्र के इन्द्रवार गांव की विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट कर घर से निकालने का मुकदमा पति समेत चार ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया। इन्द्रवार गांव निवासी पीड़िता मुस्कान पाण्डेय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि 17 सितंबर को लगभग 7 बजे मेरे देवर बृजेश पाण्डेय, पति गिरीश चन्द पाण्डेय, सास गुड़िया पाण्डेय सभी ससुराल के सदस्यों ने मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट की। वे मुझे बार-बार दहेज के लिए अपशब्द एव शारीरिक कष्ट देते हैं तथा मुझे और मेरे माता-पिता को जान से मारने की धमकी देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...