गाजीपुर, फरवरी 26 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भीमापार स्थित एक गांव निवासी विवाहिता ने टेम्पो से खींच कर तीन के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म करने और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार विवाहिता मंगलवार को गाजीपुर से अपने गांव जा रही थी। सैदपुर से उसने टेंपो रिजर्व किया। उसका आरोप है कि गांव से चार किलोमीटर पहले सुनसान स्थान पर उसके ही गांव निवासी युवक ने अपने दो साथियों के साथ टेंपो को जबरिया रोक लिया। फिर उसे खींचकर झाड़ियों में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर भी वार किया और मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने के पश्चात परिजनों ने विवाहिता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लाया। जहां पर डॉक्टर ने प्...