संभल, अगस्त 9 -- थाना असमोली क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के ही मोहम्मद जमा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पीड़िता को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति, देवर, सास और ससुर सभी उस पर तीन लाख रुपये और कीमती सामान लाने का दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि जब वह अकेली होती थी तो ससुर तसव्वुर हुसैन उस पर बुरी नीयत रखता था और जब वह इसका विरोध करती तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती। उसक...