लखनऊ, अक्टूबर 29 -- सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीटकर घर से भगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। सुशांत गोल्फ सिटी के दीन दयाल उपाध्यायनगर सरसावा स्थित अर्जुनगंज निवासी वंदना वर्मा के मुताबिक 17 अप्रैल 2015 को उसकी शादी खीरी जिले के मितौली क्षेत्र के खमरिया निवासी अंशुल कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि कुछ दिन सब ठीक चला, लेकिन बाद में पति और सास सावित्री देवी दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी करने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि पति ने शराब व जुए में मायके से मिले गहने बेच उड़ा दिए। आरोप है कि पति के शराब पीने का विरोध किया तो उसे वह बांध देता था। आरोप है कि गर्भवती होने पर ससु...