धनबाद, फरवरी 15 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह के रहने वाले कमरूद्दीन अंसारी की विवााहित पुत्री तब्बसुम प्रवीण ने बड़कीटांड़ निवासी अपने पति रिजवान अंसारी सहित ससुराल वालों पर दस लाख दहेज मांगने व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता के शिकायत पर जोड़ापोखर पुलिस जांच कर रही है। शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि उसकी शादी 23 मई 2021 को बड़कीटांड निवासी कुर्बान अंसारी के पुत्र रिजवान अंसारी से हुई। मेरे पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज बर्तन, पलंग आदि दिया। पति रिजवान दुबई में कार्य करते है। ससुर कुर्बान अंसारी, सास शहनाज बेगम, ननद रुखसाना परवीन, महजबी परवीन से कहकर जबरन 10 लाख रुपए की मांग करते हैं। ससुराल वालों के दबाव पर मेरे पिता कमरुद्दीन अंसारी ने 27 जनवरी को एक लाख रुपया खाता में जमा कराया और पैसा न...