बिजनौर, नवम्बर 6 -- अफजलगढ़। विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की गुहार की है। स्योहारा थानांतर्गत गांव बेरखेड़ा निवासी मोहसिना पुत्री इकरामुददीन द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका निकाह गांव सीरवासुचंद निवासी दानिश के साथ हुआ था। परिजनों द्वारा दिए गए दान दहेज से पति तथा ससुराल के अन्य लोग खुश नहीं हैं। मयके से 5 लाख रूपये लाने का दबाब बना रहे हैं। मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पीड़िता को घर से निकाल दिया था। तहरीर के मुताबिक बुधवार को परिजनों सहित उसको समझौता करने के लिए बुलाया गया। ससुराल पहुंचते ही पति दानिश, ससुर शाहबुददीन, देवर शाहबाज, ननन्द फरहद, चचेरे ससुर रियाजुददीन बिलाल तथा अन्जुम ने गाली गलौच शुरू कर दी। ऐसा करने के लिए मना कर...