बिजनौर, नवम्बर 4 -- एक महिला ने पति सहित ससुराल पक्ष लोगों के पर मारपीट और आर्थिक तंग करने का आरोप लगाते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र गांव गन्धौर हाल निवासी मोहल्ला सराय रफी चांदपुर निवासी विवाहित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि करीब पिछले 10 वर्षों से किराए रहती है। उसने बताया कि 16 जून 2025 को हापुड़ क्षेत्र के उबारपुर से आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति संदीप कुमार उसके परिजन आए दिन मारपीट गाली गलौज आर्थिक तंग व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पिछले दो माह से अपने मायके में रह रही है। बताया कि 23 अक्तूबर 2025 को पति संदीप कुमार अपने भाई सुमित, भाभी वंशिका, माता ममता, बहन पूजा व अन्य लोगों के साथ आए और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे। शो...