मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद एक माह ससुराल में रही और अब जाने से इंकार कर रही है। विवाहिता ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया,वहीं शादी पर खर्च हुए पांच लाख रुपये भी दिलाए जाने की मांग की। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव संजरपुर निवासी युवती की शादी तीन वर्ष पूर्व पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर निवासी रवि कुमार के साथ हुई थी बताया कि शादी के बाद एक माह तक ही वह ससुराल में रही उसके बाद मयके आ गयी फिर वह ससुराल वापस नही गयी। रवि का कहना है की वह कई बार पत्नी को लेने आया लेकिन उसने व उसके परिजनों ने जाने से मना कर दिया। विवाहिता का पति बुधवार को भी थाने से अपने साथ ले जाने को तैयार था। जबकि विवाहिता ने पति के साथ नही जाने की बात कहते हुए शादी में खर्च किये गये पांच लाख रुपए देने के...