उन्नाव, मई 28 -- हिलौली। मौरावां थाना क्षेत्र के गांव सगौली निवासी यासमीन पुत्री शकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ससुराल गांव में ही है। पति से आपसी मनमुटाव के बाद कुछ दिनों से वह मायके में रह रही थी। सोमवार शाम पति मोहम्मद शाहिद उर्फ राजा, जेठ रईस, ससुर मोहर्रम अली, सास आयशा घर आए और गालियां देने लगे। मना करने पर सभी ने मारपीट की। बचाने दौड़ी मां नर्गिस को भी पीटा। शोर मचाने पर वह सभी भाग गए। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...