उन्नाव, अगस्त 14 -- सफीपुर। अतिरिक्त दहेज में बाइक, सोने की चैन और नगदी न देने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को प्रताडित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सास ससुर सहित आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के मोमिनपुर गांव के रहने वाले राकेश की बेटी दीपा ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसने कोतवाली क्षेत्र के ही बस्तापुर गांव निवासी राहुल पुत्र गुलाब के साथ एक साल पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद पति के साथ उन्नाव में ही किराए का मकान लेकर रह रही थी। इस बीच 15 जून 2025 को राहुल ने कहा कि हमने अपने माता व पिता से बात कर ली है और हम अपने घर में रहेंगे। उसके बाद पति के साथ बस्तापुर गांव में रहने लगे। ससुराल में रहते हुए मात्र 10 दिन बीते थे कि पति राहुल के अलावा ननद गोल्डी व रूचिता, रन्नो व मन्नो व बहनोई...