उन्नाव, नवम्बर 15 -- बीघापुर। विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की है। रावतपुर निवासी वंदना यादव ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वर्ष 2022 को उसका विवाह शहर के कब्बा खेड़ा निवासी गौरव यादव पुत्र सुधर सिंह यादव के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद पति गौरव, ससुर सुधर सिंह, सास उषा देवी व देवर अमन यादव अतिरिक्त मांग करने लगे। पारिवारीजनों ने विवाह के बाद दहेज देने में असमर्थता जताई। इसके बाद ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे। आठ जून को ससुरालीजनों ने मारपीट करते हुए उसके जेवर छीन लिए और घर से भगा दिया। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...