बाराबंकी, दिसम्बर 24 -- सुबेहा। दहेज में होंडा सिटी कार क लिए ससुराल में प्रताड़ित हो रही महिला ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जानमाल की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पवुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के बड़ी मेहंदिया गांव निवासी दयाशंकर यादव की पुत्री नीतू का एक वर्ष पूर्व विवाह जनपद अमेठी थाना इन्हौना शेखनगांव निवासी गोविंद यादव के साथ हुआ था। नीतू ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुरालीजन होंडा सिटी कार की मांग को लेकर हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। मानसिक व शारीरिक कष्ट दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुबेहा पुलिस ने पति गोविंद यादव ससुर हौसिला, सास निर्मला ननद व चचरे ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...