लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीजीआई के एल्डिको उद्यान संस्कृत एन्क्लेव निवासी शालिनी वर्मा के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात अविनाश जयसवाल से हुई थी। उसने सचिवालय में नौकरी दिलाने का वादा किया था। इस बहाने उसने शालिनी और उनके पिता से अलग-अलग समय पर करीब 25 लाख रुपये ले लिए। बाद में उसने 2021 में उससे गोरखपुर में शादी कर ली। आरोप है कि शादी बाद ससुराल वालों ने शालिनी के गहने अपने पास रख लिए। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर दहेज में कमी का ताना देना शुरू कर दिया। लखनऊ में किराए के मकान में रहते समय पति अविनाश ने कई बार पैसों...