झांसी, मार्च 19 -- झांसी,संवाददाता डडियापुरा में रहने वाली विवाहिता ने ससुरालियों पर पति का अपहरण कर खुद की जान का खतरा बताया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले मकान व जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं और पति को शराब पिलाकर मारपीट व झगड़ा करते है। देवर स्वयं जमीन की लिखा-पढ़ी के बहाने पति को लेकर गया था, इसके बाद से पति गायब है। बरुआसागर के मोहल्ला फुटेरा निवासी सगुन कुशवाहा पत्नी सुरेश कुशवाहा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुर भगवानदास पुत्र अजुद्दी, सीताराम उर्फ कल्लू पुत्र भगवानदास पति को ष्घर-मकान व जमीन का हिस्सा नहीं देना चाहते। पति को शराब पिलाकर मारपीट व झगड़ा कर परेशान करते है। सगुन का आरोप है कि उसकी बेटी पर भी बुरी नजर रखते है। परेशान होकर वह बरुआसागर स...