काशीपुर, मई 10 -- काशीपुर। विवाहिता ने ससुरालियों पर Rs.2 लाख रुपये की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पति समेत 7 ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कटरामालियान निवासी मानवी पुत्री चेतराम ने एसएसपी मणिकांत मिश्र को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसका विवाह 14 मार्च 2024 को गढीनेगी निवासी विवेक कुमार किशोरी के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही सास कमला देवी, पति विवेक, जेठानी किरण, जेठ सोनू, देवरानी सिया, देवर किशन कुमार, ससुर किशोरी सिंह Rs.दहेज में 2 लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...