फिरोजाबाद, सितम्बर 7 -- शिकोहाबाद। दहेज लोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुरालियों पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विवाहिता की हत्या करने की कोशिश की और उसके निजी अंगों पर शराब और पेट्रोल छिड़का। विवाहिता की शिकायत पर एसएसपी ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने पति, सास ससुर, ननद, नंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के प्रतापपुर रोड एक मोहल्ले की युवती की शादी फिरोजाबाद थाना उत्तर के मोहल्ला रेहना की पुलिया निवासी अमन के साथ 12 नवंबर 2024 को हुई थी। महिला का पति सरदार पटेल इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। जिसका एक मकान मुंबई में भी है। विवाहिता के पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनु...