रुडकी, नवम्बर 14 -- क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेलड़ा निवासी हिना ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में फरमान निवासी ग्राम कमेसपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने अपनी सामर्थ्य से अधिक दहेज और सामान दिया। लेकिन उसके बावजूद पति फरमान, ससुर नौशाद, सास दिलशाना, ननद सारिका और देवर सावेज निवासी ग्राम कमेसपुर ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने थाना फतेहपुर और कोतवाली रुड़की में शिकायतें की। लेकिन कार्रवाई न होने पर वह न्यायालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध...