शामली, नवम्बर 23 -- कस्बा बनत निवासी अंशिका चौधरी ने महिला थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में राजस्थान के जिला चुरू निवासी अभिलाष पूर्णिया के साथ हुई थी। परिवार में इकलौती होने के कारण उसके परिजनों ने शादी में करीब 80 लाख रुपये खर्च किए थे। उसका पति अभिलाष बरेली के रुहेलखंड मेडिकल कालेज में एमडी एनथीसिया की पढाई कर रहा है जबकि ससुर रिटायर्ड अध्याप व सास सरकारी शिक्षिका है। पीडिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालिये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीडन व मारपीट करने लगे। उसके पति अभिलाष के भी कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। उसने अपनी एफडी तुडवाकर 23 लाख 20 हजार रुपये की डीडी बनवाकर अपने पति की फीस भरने के लिए दिए थे लेकिन ससुरालिये उस पर दबाव बनाते हैं कि अपने माता-पिता की सारी संपत्ति बेचकर उसका पैसा ससुरालि...