प्रयागराज, मई 5 -- कर्नलगंज थाने में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता ऋचा मिश्रा की तहरीर के अनुसार, मई 2023 को हरदुआ करछना निवासी आकाश द्विवेदी से शादी हुई थी। मायका पक्ष ने शादी के समय 11 लाख रुपये, जेवरात व अन्य सामान सहित लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए। शादी के दो दिन बाद ही पति, सास, ससुर, देवर, ननद, नंदोई और चचिया सास व ससुर ने 20 लाख रुपये और दहेज की मांग करने लगे। प्रताड़ना से तंग आकर ऋचा पति आकाश के साथ नैनी में किराये के मकान में रहने लगी। जहां ससुरालियों के कहने पर आकाश ने बेरहमी से पिटाई की। इससे उसका गर्भपात हो गया। वहीं 25 नवंबर 2024 को पति आकाश बिना बताए सारा सामान लेकर हरदुआ गांव चला गया। वहां जाने पर ससुरालियों ने मारपीट कर भाग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...