लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता ने दामाद पर बेटी को जहर देने का आरोप लगा तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के धसकी निवासी 23 वर्षीय शिवकुमारी ने वहीं के रहने वाले जय प्रकाश से करीब चार माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। मौजूदा समय में दोनों गाजीपुर क्षेत्र के मारुतिपुरम में रहते थे। शिवकुमारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, जबकि जय प्रकाश रियल एस्टेट कारोबारी है। जय प्रकाश ने मंगलवार रात शिवकुमारी को किसी से वीडियो कॉल पर बात करते देखकर उससे पूछताछ की। इसको लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद जय प्रकाश अपनी पत्नी का टैबलेट ढूंढने लगा। इस बीच शिवकुमारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत ...