काशीपुर, मई 10 -- काशीपुर। एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में 20 लाख रुपये और जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी हिना पुत्री हैदर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 6 दिसंबर 2019 को उसका निकाह बरेली के इमामबाड़ा निवासी मोहम्मद मुजम्मिल पुत्र साकिर हुसैन के साथ हुआ था। आरोप है कि लगभग 7 महीने बाद से पति मुजम्मिल हुसैन, सांस निगार फातिमा, जेठ जाकिर हुसैन, जाहिर हुसैन, देवर मुदस्सिर हुसैन, जेठानी उजमा, उरूज फातिमा, देवरानी जुल्फी उसको मायके से 20 लाख रुपये की नकदी की मांग करने लगे। 10 फरवरी 2025 को ससुराल वालों ने रसोई में गैस पाइपलाइन को साइड से काट दिया था, जिससे आग लग जाए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मुजम्मिल समेत छह लोगों पर केस दर...