मेरठ, दिसम्बर 11 -- मवाना। थानाक्षेत्र की एक विवाहिता द्वारा ससुराल पक्ष और पति के दोस्त पर गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मवाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने एसएसपी मेरठ को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मोहनपुरी निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका नंदोई और देवर शुरू से ही उस पर गलत नजर रखते थे। बेटे के कुआं पूजन के दौरान रात में नंदोई ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर परिजन आए लेकिन लोकलाज का हवाला देकर उसे चुप करा दिया गया। आरोप है कि बाद में पति के दोस्त राहुल ने दवाई देने के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं। फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार शारीरिक शोषण किया और तस्वीरें पति...