मुरादाबाद, जून 20 -- थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने सुसरालियो पर दहेज़ उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी, पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुंदरकी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी उत्तराखंड के रामनगर निवासी महफूज से तीन साल पहले हुई थी।आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग शादी में कम दहेज लाने को लेकर ताना मारते थे, एवं महिला का पति मायके से तीन लाख रुपये लाने की मांग करता था ।पैसे लाने में असमर्थता जताने पर पति एवं ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति महफूज,देवर लियाकत, ननद नेहा सास अकीला के ...