गौरीगंज, अक्टूबर 31 -- मुसाफिरखाना। थाना कोतवाली क्षेत्र की निवासी महिला ने अपने पति और ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़िता रूबी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका विवाह दिसंबर 2022 में दिल्ली निवासी रोहित चौरसिया से हुआ था। उसका कहना है कि विवाह के बाद पति रोहित, सास विमला देवी, देवर मोहित कुमार और ननद मीनू ने पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। रूबी के अनुसार, मांग पूरी न करने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा गया और कमरे में बंद किया गया। बीते 21 सितंबर को आरोपितों ने फिर से रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करते हुए मारपीट की और शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धम...